इस गहराई के बाद समुद्र में दिन में भी नजर नहीं आती सूरज की रोशनी, होता है घनघोर अंधेरा
प्रियंका जोशी | 18 Jun 2024 11:01 AM (IST)
1
समुद्र के इस लेवल को मिडनाइट जोन कहा जाता है, यदि कोई व्यक्ति समुद्र से एक हजार मीटर नाचे जाता है तो वहां रोशनी लगभग पूरी तरह खत्म हो जाती है, समुद्र में इस लेवल पर समुद्री जीव भी नहीं जाते.
2
इसे मिडनाइट के अलावा एफोटिक जोन भी कहा जाता है. इस लेवल पर कम ही लोग जा पाते हैं.
3
समुद्र में इस लेवल पर समुद्री जीवों को भी शिकार देखने में परेशानी होती है, ऐसे में इस जगह पर बहुत कम जीव ही देखने को मिलते हैं.
4
बता दें कि समुद्र की निश्चित गहराई में मौना कीआ ज्वालामुखी माउंटेन है. इसके अलावा समुद्रों में कई छोटे बड़े पहाड़ पाए जाते हैं, जिनमें से अबतक एक लाख पहाड़ों का ही पता लगाया जा सका है.
5
इसके अलावा भी समुद्रों में ऐसे कई रहस्य आज भी छुपे हैं जिनका पता आजतक वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं.