Phulpur Assembly By Elections: बड़े दांव पर BJP की नजर, क्या इस तरह जीत पाएगी फूलपुर का उप-चुनाव?
पॉलिटिकल सर्किल्स में चर्चा है कि फूलपुर से जिन कैंडिडेट्स का नाम रेस में है, उनमें सबसे आगे अमरनाथ सिंह मौर्य का नाम फिलहाल सबसे आगे है. हालांकि, वह लोकसभा चुनाव 2024 हारे हैं.
फूलपुर सीट पर वैसे तो असल टक्कर बीजेपी और सपा के बीच समझी जा रही है. हालांकि, दोनों ही दलों की ओर से किसी प्रत्याशी के नाम का फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए आम चुनाव में उन्हें 448268 वोट हासिल हुए थे, जबकि बीजेपी के प्रवीण पटेल को 452600 वोट मिले थे. यानी अमरनाथ मौर्य 4332 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए.
सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि अमरनाथ सिंह मौर्य को सिम्पैथी (सहानुभूति) वोट मिल सकता है, जबकि सपा उनके जरिए पीडीए (पिछड़ा, दलित और आदिवासी) का भी लाभ पा सकती है.
फूलपुर से सपा के प्रत्याशी को लेकर यह भी चर्चा है कि पार्टी और विकल्पों पर भी विचार कर रही है. वह किसी पटेल या ब्राह्मण समाज के कैंडिडेट को भी उप-चुनाव में लड़ने के लिए उतार सकती है.
बीजेपी भी फूलपुर में जीत हासिल करने के लिए अंदरखाने रणनीति तैयार कर रही है. क्षेत्र में कुर्मी समाज के लोग अधिक हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी इस समाज के प्रत्याशी पर भी दांव लगा सकती है.
कुर्मी के अलावा बीजेपी किसी ब्राह्मण चेहरे पर भी विचार हो सकता है. हालांकि, पार्टी के सामने एक मुश्किल यह भी है कि उसके पास वहां के (फूलपुर) कुछ स्थानीय नेताओं की शिकायत पहुंचाई गई है.
कहा जा रहा है कि जो लोग फूलपुर सीट से उप-चुनाव में दावेदारी पेश कर रहे थे, उनकी भी शिकायत गई. ऐसे में बीजेपी उन पर दांव लगाए यह मुश्किल है. हालांकि, फिलहाल आधिकारिक पुष्ट नहीं है.