आखिर मंगलसूत्र में क्यों होते हैं काले मोती, बेहद खास है वजह
शादी के बाद मंगलसूत्र दुल्हन के 16 श्रृंगार में से एक है. बिना मंगलसूत्र के कोई भी विवाह पूरा नहीं हो सकता है. शादी की रस्मों के दौरान वर अपने हाथों से वधु को मंगलसूत्र पहनाता है. जिसके बाद शादी को पूरा माना जाता है.
आपने देखा होगा कि मंगलसूत्र में मुख्य रूप से सोना और काले मोती होते हैं. जिसे विशेष धागे से गुथा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगलसूत्र में काले मोती का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.
माना जाता है कि काला मोती विवाहित महिलाओं और वैवाहिक जीवन को बुरी नजरों से बचाने का काम करता है.
वहीं काला मोती भगवान शिव का प्रतीक माना गया है, इसलिए स्त्री का मंगलसूत्र उसके पति का रक्षा कवच भी माना जाता है. साथ ही यह भी माना जाता है कि मंगलसूत्र में कई देवी देवताओं का वास भी होता है.
मंगलसूत्र में सोना इसलिए होता है कि क्योंकि सोने में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो विवाहित स्त्रियों को चिंता, टेंशन और तनाव से दूर रखने में मदद करती है. इसके साथ ही सोना गुरु के प्रभाव को बढ़ाता है और वैवाहिक जीवन खुशहाल बनाता है.