Poonam Pandey Died: मुंबई में आलीशान घर और कई लग्जरी गाड़ियां...करोड़ों की मालकिन थीं पूनम पांडे, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
पूनम पांडे की मौत ना सिर्फ एक्ट्रेस के फैंस बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सदमे में है. कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि अब एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी टीम ने इस खबर को कंफर्म किया है.
वहीं पूनम पांडे की मौत के बाद उनको लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ रही हैं. ऐसे में कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर पूनम के पास कितनी संपत्ति थी.
दरअसल पूनम सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं थी बल्कि वो मॉडलिंग की दुनिया की भी एक पॉपुलर चेहरी थी. इसके अलावा वो रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस छोटी सी उम्र में करोड़ों की मालकिन बन गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूनम पांडे करीब 52 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन थी. एक्ट्रेस का मुंबई में एक आलीशान घर भी है. जिसे उन्होंने बहुत ही खूबसूरत से डेकोरेट करवाया था.
वहीं घर के अलावा पूनम के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी थी. जिसमें बीएमडब्ल्यू भी शामिल है. बता दें कि पूनम एक लैविश लाइफ जीती थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने नशा, लव की पैशन, मालिनी एंड कंपनी, आ गया हीरो और द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा वो कई टीवी शोज और रिएलिटी शो लॉकअप में भी नजर आई थी.