एक ऐसी रम जिसकी दुनिया के 200 देशों में है दीवानगी
एक छोटे से गणराज्य डोमिनिकन की डिस्टीलरी से शुरू हुई बकार्डी आज के समय में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड बन गया है. इसीलिए इसे रम का राजा भी कहा जाता है.
बकार्डी को सबसे ज्यादा पसंद किए जाने के पीछे का राज इसकी स्मूथ और पीने में आसान किस्मों, इसकी मार्केटिंग क्षमता और इसकी विश्वव्यापी पहुंच है.
साथ ही इसका उपयोग अलग-अलग तरह के कॉकटेल बनाने में भी किया जाता है. जिसमें माईटाइ, डायमंड डाय और पिना कोलाडा शामिल हैं.
बता दें इस ब्रांड की स्थापना 1862 में हुई थी. आज ये दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड्स की लिस्ट में अपना नाम जोड़ चुकी है. बकार्डी ब्रांड दुनिया के 200 देशों में उपलब्ध है. वहीं हर जगह इसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया जाता है.
इस रम को एक यहूदी व्यवसायी डॉन फैनको बकार्डी ने बनाया था. जिसके बाद उन्होंने इसे मार्केट में उतारा और ये जल्द ही लोगों की पसंद बन गई.