60 रुपये से शुरू किया था काम, आज एक शो के लिए करते हैं मोटी फीस चार्ज, जानें बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी की नेटवर्थ
मुनव्वर फारूकी का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है. शो पर कई बार उन्हें इस बात का जिक्र करते हुए देखा गया है.
ima14 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था. मुनव्वर ने खुद ये बात बताई थी कि कर्ज की वजह से उनकी मां से सुसाइड कर लिया था. इसके बाद उनका परिवार गुजरात से मुंबई शिफ्ट हो गया. e 2
मुंबई आकर मुनव्वर ने एक बर्तन की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया, जिसके लिए उन्हें 60 रुपये दिहाड़ी मिलती थी. वह इस नौकरी से काफी खुश थे.
वहीं 60 रुपये से करोड़ों तक का सफर मुनव्वर के लिए आसान नहीं रहा. काम की वजह उन्हें बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. सालों की मेहनत और लगन की वजह से आज उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
आज की तारीफ में मुनव्वर करोड़ों में खेलते हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें तो जागरन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर 8 करोड़ रुपये के मालिक हैं. वह एक शो के लिए 3-4 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
अपने यूट्यूब चैनल से मुनव्वर हर महीने 8 लाख रुपये कमाते हैं. वहीं मुनव्वर अपने हर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 15 लाख चार्ज करते हैं.