एक ऐसा देश जहां नहीं है एक भी जंगल, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
दरअसल ये देश कतर है. कतर एक छोटा सा देश है जो मध्य पूर्व में स्थित है. यह तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार के लिए जाना जाता है. कतर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल और गैस उद्योग पर निर्भर करती है.
इस देश में शुष्क जलवायु है. यहां वर्षा बहुत कम होती है और तापमान बहुत अधिक रहता है. इन परिस्थितियों में पेड़ों का जीवित रहना मुश्किल है.
कतर का अधिकांश भाग रेगिस्तान है. रेगिस्तान में रेत के टीले होते हैं और यहां पेड़-पौधे नहीं उग पाते हैं. साथ ही यहां तेल और गैस के उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर जमीन का उपयोग किया जाता है. इससे भी जंगलों का विनाश हुआ है.
हालांकि कतर में जंगल नहीं हैं, लेकिन यहां लोगों का जीवन काफी आधुनिक है. यहां ऊंची-ऊंची इमारतें, शानदार होटल और आधुनिक परिवहन के साधन हैं. कतर ने तेल और गैस के उत्पादन से जो धन कमाया है, उसका उपयोग देश के विकास में किया गया है.
साथ ही कतर में पर्यटन भी तेजी से बढ़ रहा है. यहां आने वाले पर्यटक रेगिस्तान में सफारी का आनंद ले सकते हैं, ऊंट की सवारी कर सकते हैं और स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर सकते हैं.