इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 18वीं किस्त के दो हजार रुपये, जान लें कारण
भारत में आज भी कई किसान ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत नहीं है. भारत सरकार इन किसानों को आर्थिक सहायता देती है.
इसके लिए भारत सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है.
सरकारी इस राशि को 2000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजती है. अब तक इस योजना की 17 किस्त भेजी जा चुकी हैं.
देश के 12 करोड़ से भी ज्यादा किस इस योजना के तहत लाभ ले चुके हैं. इन किसानों को योजना की 18वीं किस्त का इंतजार है.
लेकिन इन किसानों के किस्त के 2000 रुपये अटक सकते हैं. इनमें वह किसान शामिल है. जिन्होंने सरकार के आदेश के बावजूद अब तक ई केवाईसी और भू सत्यापन की प्रक्रिया कंप्लीट नहीं करवाई.
इसीलिए जिन किसानों ने अब तक यह दो काम पूरे नहीं करवाए हैं. उनको जल्द से जल्द यह प्रक्रिया करवा लेनी चाहिए. वरना उन्हें नुकसान हो सकता है.