करिश्मा कपूर और रवीना टंडन – ये दोनों ही अपने दौर की काफी फेमस एक्ट्रेस रही है. लेकिन क्या आर जानते हैं कि इन दोनों के बीच कभी दोस्ती नहीं हुई. और इसकी वजह है एक्टर अजय देवगन. एक शो के दौरान फराह खान ने ये खुलासा किया था कि, फिल्म आतिश -फील द फायर के सेट पर करिश्मा और रवीना में अजय देवगन की वजह से खूब लड़ाई हुई.और ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को विग से मारने लग गई थी. बता दें कि उस दौरान करिश्मा अजय को बहुत पसंद करती थी, लेकिन अजय ने रवीना के साथ रिश्ता बनाने के लिए करिश्मा से दूरी बना ली थी.