Indian Stand Up Comedians Fees: जाकिर खान से अपूर्व गुप्ता तक, जानिए एक शो के लिए कितनी फीस लेते हैं ये स्टैंड अप कॉमेडियन्स
अपूर्व गुप्ता स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया के बड़े नाम हैं. वह अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा शो कर चुके हैं. अपूर्व गुप्ता के फीस की बात करें तो मीडिया में मौजूद जानकारी के मुताबिक वह प्रति शो करीब 30 हजार रुपये चार्ज करते हैं.
स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में जाकिर खान सुपरस्टार सरीखे हैं. वह बेहद महंगे स्टैंड अप कॉमेडियन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शो करने के तीन से चार लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
गौरव कपूर चर्चित स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. उनके शोज की काफी डिमांड भी होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव गौरव कपूर के एक शो की फीस कम से कम 40 हजार रुपये होती है.
कनन गिल भी जाने माने स्टैंड अप कॉमेडियन हैं. वह हजार से अधिक शोज कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके एक शो करने की फीस करीब 20 हजार रुपये है.
कुणाल कामरा का नाम स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में सबसे महंगे आर्टिस्ट के तौर पर लिया जाता है. मीडिया में उनके शो की फीस का पुख्ता जिक्र तो नहीं है लेकिन बताया जाता है कि कुणाल भारत के सबसे महंगे स्टैंडअप कॉमेडियन हैं.