शादी के बाद किसी और के साथ किसिंग सीन करने से क्यों नहीं हिचकिचाते Saif Ali Khan-Kareena Kapoor? एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ओपन रही हैं. वह सैफ के साथ अपनी रिलेशनशिप की कई बातों को खुलकर बताती हैं. ऐसा ही उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. उनसे इंटरव्यू में पूछा गया था कि सैफ से शादी के बाद क्या उन्होंने ऑन स्क्रीन पॉलिसी नहीं अपनाई क्योंकि सैफ को तो शादी के बाद भी कई फिल्मों में अन्य एक्ट्रेसेस के साथ किसिंग सीन करते देखा जा रहा है.
करीना ने इसका जवाब बड़ी ही बेबाकी से देते हुए कहा था, 'हमने ऑफस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी अपनाई हुई है. सैफ ऑन स्क्रीन किसी को भी किस करें, मुझे उससे दिक्कत नहीं है क्योंकि जिस तरह की फिल्में अब बन रही हैं, वो हमारे काम का हिस्सा है.'
करीना ने आगे अपने बारे में कहा, 'मैंने फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन के साथ किसिंग सीन दिए थे क्योंकि ये फिल्म पति-पत्नी के रिश्ते पर थी और मैं किसिंग सीन से मना करती तो ये सही नहीं होता.' करीना ने आगे कहा, 'शादी के बाद मैं और सैफ फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी अपनाना चाहते थे लेकिन सारा (सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी) ने हमारी सोच बदल दी.'
सारा अली खान ने करीना और सैफ से कहा कि ऐसी पॉलिसी को फॉलो करना बकवास डिसीजन होगा क्योंकि आजकल की ऑडियंस ये सब इतना नहीं सोचती है. आप दोनों ही किसिंग सीन्स को लेका कूल रहिए कुछ नहीं होगा. हमें सारा की बात अच्छी लगी और हमने इसे ही फॉलो किया.
आपको बता दें कि सैफ-करीना ने 2012 में सिंपल तरीके से रजिस्टर्ड मैरिज की थी. सैफ की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने अमृता सिंह से दूसरी शादी की थी जो कि केवल 13 साल ही चल पाई. 2003 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक होने के बाद अमृता को बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम की कस्टडी मिली थी.