किसी और के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद Deepika Padukone से खूब फ्लर्ट कर रहे थे Ranveer Singh, जानें दिलचस्प किस्सा
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज के सबसे चर्चित बॉलीवुड कपल हैं. 2013 में दोंनों ने जब राम लीला फिल्म साइन की तभी ये एक दूसरे के नजदीक आने लगे थे और फिल्म के खत्म होने तक दोनों के अफेयर की खबरें आम हो गई थी.
आज भी इनकी लव स्टोरी और शादी से जुडे़ किस्सों बारे में लोग बडे़ चाव से पढ़ते हैं. इसका कारण है दीपिका की दिलचस्प चिंदगी जिसके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहत हैं.
लेकिन आज हम आपको इन दोनों की शादी या रिलेशनशिप से जुड़ा किस्सा नहीं बताएंगे बल्कि तब का एक किस्सा शेयर करेंगे जब ये दोनों एक दूसरे को कुछ खास नहीं जानते थे और कुछ ही मुलाकात ही हुई थी.
उस वक्त दीपिका शूट खत्म करके वापस लौट रही थीं और रणवीर सिंह भी वहीं थे. ये वो दौर था जब रणवीर किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन तभी दीपिका ने नोटिस किया कि वो उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे.
ये बात उन्होंने उस वक्त रणवीर सिंह को कही भी थी लेकिन उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल भी उनके साथ फ्लर्ट नहीं कर रहे थे. इसके कुछ साल बाद 2013 में दोनों पहली बार राम लीला फिल्म के लिए एक साथ आए और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.
इस फिल्म में दोनों की जोड़ी इतनी पसंद की गई कि साल 2015 में दोनों बाजीराव मस्तानी में भी साथ दिखे और फिल्म जबरदस्त हिट हो गई. साल 2018 में दोनों ने सुपरहिट फिल्म पद्मावत में भी काम किया.