Kareena Kapoor ने अपनी शादी में क्यों पहना था सालों पुराना शरारा? ये है इसके पीछे की कहानी
शादी में पुश्तैनी जोड़ा और गहने पहनने का रिवाज आम है. यह रिवाज बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर ने भी अपनी शादी में भी अपनाया. जब करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की तो उन्होंने अपनी सास शर्मिला टैगोर का दिया हुआ शरारा पहना था. इस शरारे को शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान से शादी के वक्त पहना था.
एक इंटरव्यू में करीना ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था, 'वो शरारा मेरी सास शर्मिला जी ने 1962 में अपने निकाह में पहना था. वो एक एंटीक भोपाली जोड़ा है जो कि मूल रूप से शर्मिला जी की सास भोपाल की बेगम साजिद बेगम जी ने अपने निकाह में पहना था.'
करीना ने कहा था, 'मैंने इस एंटीक शरारे को अपनी शादी में पहनने की इच्छा जताई तो इसे मेरे हिसाब से रिक्रिएट किया गया. इसमें सोने और जरदोजी का बारीक काम किया गया है. इसे छह महीने की मेहनत के बाद दोबारा रिस्टोर करके मेरे पहनने लायक बनाया गया और ये काम मेरे दोस्त मनीष मल्होत्रा के अलावा कोई और नहीं कर सकता था.'
आपको बता दें कि करीना सैफ की दूसरी बीवी बनी थीं. दोनों फिल्म 'टशन' के सेट पर करीब आए थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ ने करीना को शादी के लिए प्रपोज किया था. काफी ना-नुकुर के बाद करीना सैफ से शादी करने को राजी हो गई थीं.
करीना से पहले सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थी. उस वक्त सैफ की उम्र केवल 20 साल थी जबकि अमृता 32 साल की थीं. दोनों की शादी 13 साल टिकी थी और इसके बाद दोनों का 2004 में तलाक हो गया था.