इंटरनेट सेंसेशन बनीं Benafsha Soonawalla की ये हॉट तस्वीरें, नजर आया कातिलाना अंदाज
पारसी ब्यूटी बेनाफ्शा सूनावाला के फॉलोअर्स की तादाद हजारों में है. फैन्स उन्हें इंस्टाग्राम पर लगातार फॉलो करते हैं और वह भी अपने चाहने वालों के लिए लगातार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बेनाफ्शा की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में बेनाफ्शा सूनावाल बेहद ही हॉट लुक में नजर आ रही हैं. उनके चेहरे की स्माइल भी किसी से कम नहीं है और वह इसमें किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात दे रही हैं.
बेनाफ्शा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैन्स ने इन तस्वीरों को अब इंटरनेट सेंसेशन भी बना दिया है क्योंकि एक्ट्रेस इसमें लग भी बेहद खूबसूरत रही हैं.
देशभर में कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है. कुछ ऐसा ही बेनाफ्शा के साथ भी हो रहा है और वह घर से बाहर नहीं जा पा रही हैं, इसलिए उन्होंने अपने पुराने वैकेशन ट्रिप्स की भी कुछ तस्वीर साझा की हैं.
बेनाफ्शा को रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भी देखा गया था और वह रूडीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह एक कमाल की डांसर भी हैं.
बेनाफ्शा को फैन्स 'बेन्न' के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर 'वीजे' की थी. वह कई हिट टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं.