अफेयर की खबरों पर क्यों चुप्पी साधे रहते थे Amitabh Bachchan, Rekha ने बताई थी ये वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म में रेखा -अमिताभ के बीच रोमांटिक सीन देखने के बाद जया तो रो भी पड़ी थीं. रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ उनके साथ रिश्ते को इसलिए नहीं स्वीकारना चाहते क्योंकि वो किसी को हर्ट नहीं करना चाहते तो वो जया को कैसे दुख पहुंचा सकते हैं जो कि उनकी पत्नी है.
रेखा, अमिताभ और जया ने 1981 में आई फिल्म सिलसिला में साथ काम किया था. इसके बाद अमिताभ ने अपनी शादी बचाने के लिए रेखा से दूरी बना ली थी और फिर कभी उनके साथ काम नहीं किया था.
वैसे, दोनों का रोमांस तब परवान चढ़ा जब बिग बी जया बच्चन से शादीशुदा थे. जया को रेखा-बिग बी के अफेयर की पूरी खबर थी लेकिन वो चुप रहकर ये सब देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकती थीं.
रेखा अब तक मांग में सिंदूर लगाती हैं और कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ चुकी है कि वो ऐसा बिग बी के लिए करती हैं हालंकि खुद रेखा ने कभी ये बात कुबुली है.
अमिताभ तो रेखा के साथ अपने अफेयर पर हमेशा चुप्पी साधे रहे लेकिन रेखा ने कई मौकों पर बिग बी के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार किया.