अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक, ये बॉलीवुड सितारे हुए कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल देश में इन्हीं दिनों लॉकडाउन लगा. जुलाई के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और दफ्तर, कंपनियां खुलने शुरू हुए. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी खुली. कोविड नियमों के तहत शूटिंग शुरू हुई. फिर भी कई सेलेब्स इसके कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. यहां हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं.
इस कड़ी में सबसे पहले नाम अमिताभ बच्चन का आता है. वह पिछले साल जुलाई के आखिरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. और लगभग एक महीना अस्पताल में उपचार करवाने के वापसी घर लौटे.
कार्तिक आर्यन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. फिलहाल वह इससे ठीक हो चुके हैं.
एक्ट्रेस नीतू कपूर ने रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर कर उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. वह अभी क्वांरटीन में ही चल रहे हैं.
एक्ट्रेस कृति सेनन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी थी.
इसके बाद अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लगभग एक ही साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. हालांकि दोनों जल्द ही ठीक हो गए.
अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. ऐश्वर्या तो एक हफ्ते में ठीक हो गईं जबकि अभिषेक भी लगभग 20 में दिन में ठीक हुए.
फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान वरुण धवन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.