Amrita Singh को तलाक के बाद करोड़ों की एलिमनी चुकाते-चुकाते Saif Ali Khan की हो गई थी हालत खराब, बोले थे- मैं कोई Shahrukh Khan नहीं हूं
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से पहली शादी की थी. दोनों 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की उम्र में लगभग 12 साल का अंतर था. अमृता जहां 32 साल की थीं वहीं, सैफ की उम्र 20 साल थी.
सैफ-अमृता ने चोरी छुपे शादी कर ली थी और अपने परिवारों को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी क्योंकि उन्हें लगा था कि उम्र के फासले की वजह से परिवार वाले उनकी शादी के लिए राज़ी नहीं होंगे.बाद में काफी मनाने के बाद उनके पेरेंट्स ने इस शादी को स्वीकार कर लिया था.
शादी के बाद दोनों दो बच्चो(सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पटौदी) के पेरेंट्स बने. शादी के 13 साल बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और फिर इनका तलाक हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद सैफ को अमृता को तगड़ी एलिमनी देनी पड़ी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अमृता को तलाक के बाद 5 करोड़ रुपए चुकाए थे. ये रकम चुकाते-चुकाते उनकी हालत खराब हो गई थी. सैफ ने कहा था, मैंने अमृता को 5 करोड़ रुपए की एलिमनी दी थी.पहली किश्त 2.5 करोड़ रुपए थी.इसके बाद मैंने उन्हें 2.5 करोड़ रुपए और चुकाने के लिए कुछ समय मांगा था क्योंकि मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं जो मेरे पास इतना पैसा रखा हो.
अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से 2012 में दूसरी शादी कर ली थी.इसके बाद दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बने. पहले बेटे तैमूर का जन्म जहां 2016 में हुआ था. वहीं, दूसरे बेटे का जन्म 21 फरवरी 2021 में हुआ.