जब Ranveer Singh ने की थी Deepika Padukone की तारीफ, कहा था-'वो बेस्ट किसर हैं'
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों पब्लिकली एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने से नहीं हिचिकिचाते हैं और खुलकर एक-दूसरे की तारीफ भी करते हैं.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में रणवीर ने दीपिका की किसिंग स्किल्स की तारीफ की थी. जब उनसे पूछा गया था कि बॉलीवुड में बेस्ट किसर कौन है तो उन्होंने कहा था-मेरे ख्याल से दीपिका पादुकोण बेस्ट किसर हैं. क्या आपने वो गाना देखा है-अंग लगा दे रे, मुझे रंग लगा दे रे.
वहीं एक दूसरे इंटरव्यू में जब दीपिका से यही सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, रणवीर सिंह बेस्ट किसर हैं. आपको बता दें कि दोनों की प्रेम कहानी 'गोलियों की रासलीला: रामलीला'सेट पर ही परवान चढ़ी थी जब इनके बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किसिंग सीन में कट बोलने के बावजूद रणवीर-दीपिका एक-दूसरे को किस करते रहे थे. इसके बाद ये दोनों साथ में काफी वक्त गुजारने लगे थे.
रणवीर और दीपिका ने छह साल की डेटिंग के बाद नवम्बर 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. दोनों ने 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के बाद बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी फिल्मों में काम किया था. इनकी अगली फिल्म 83 है जिसमें रणवीर कपिल देव के किरदार में दिखेंगे. वहीं, दीपिका उनकी पत्नी रूमी के किरदार में दिखेंगे.