अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक, मदर्स डे पर मां के लिए इन सुपरस्टार्स ने लिखा इमोशनल मैसेज
रविवार यानी 9 मई को देशभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया. इस खास मौके पर कई स्टार्स ने भी अपनी को स्पेशल फील करवाने के लिए पोस्ट किया और सफलता का सारा क्रेडिट भी अपनी मां को दिया.
अक्षय कुमार ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार काफी खुश नजर आ रहे हैं. अक्षय अक्सर अपनी मां का जिक्र करते हैं और बताते हैं कि उनकी मां ने हमेशा उन्हें सपनों का पीछा करने की सलाह दी है.
कार्तिक आर्यन भले ही बॉलीवुड का नया नाम हो, लेकिन बहुत कम समय में उन्होंने नई कामयाबी हासिल कर ली है. कार्तिक ने मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
एक्टर सोनू सूद इन दिनों लोगों की सेवा में बिजी हैं. वह कोरोना संक्रमितों तक हर जरूरी चीज पहुंचा रहे हैं. मदर्स डे पर सोनू सूद ने अपने मां की कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट की थीं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी मां के साथ ये तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने मां के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि मां किसी व्यक्ति के जीवन में कितना अहम रोल निभाती है.
सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी मां सलमा और सौतेली मां हेलन को मदर्स डे विश किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये दोनों तस्वीरें शेयर की हैं. फैन्स अभी सलमान की अगली फिल्म राधे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.