जब डांस करते हुए फट गई थी Ranveer Singh की पैंट, दीपिका ने पार्टी बीच में छोड़ लगाया था टांका
रणवीर सिंह कितने मस्तमौला इंसान हैं ये सभी जानते हैं. चाहे फिल्म हो, फिल्मी पार्टी या फिर कोई और इवेंट. रणवीर सिंह जिस किसी चीज को अपने हाथ में लेते हैं उसमें 100 फीसदी मेहनत डालते हैं. यही चीज उनके जोश में भी देखने को मिलती है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह की एनर्जी हमेशा हाई होती है. लेकिन कई बार इंसान जोश में होश खो बैठता है. ऐसा ही कुछ हुआ था रणवीर सिंह के साथ जब उन्होंने किसी म्यूजित फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. ये मजेदार किस्सा खुद उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने बताया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
दीपिका ने एक चैट शो में बताया था कि बार्सिलोना के म्यूजिक फेस्टिवल में रणवीर सिंह काफी उत्साहित थे और काफी अजीब डांस कर रहे थे. लेकिन अचानक से उनकी पैंंट फटने की तेज आवाज आई, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. (फोटो - इंस्टाग्राम)
आखिरकार दीपिका ने पार्टी बीच में ही छोड़ सुई धागा उठाया और लग गईं पति रणवीर सिंह की पैंट की सिलाई करने में. वो भी इसी फंक्शन के बीचों-बीच. तब हर कोई उनके आस-पास डांस कर रहा था और वो कर रही थीं रणवीर की पैंट की सिलाई.
इस इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया था कि वो तभी से कहीं भी जाती हैं तो अपने सामान में सुई धागा जरूर रखती हैं ताकि ऐसा कुछ हो तो वो तुरंत हालात संभाल लें. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वैसे ये कोई नई बात नहीं है जब स्टार्स के साथ ऐसा हुआ. बल्कि हम तो बस यही कहेंगे कि बड़े बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. ऐसे अजीबो गरीब हादसों से उत्साह में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. (फोटो - इंस्टाग्राम)