Kajal Aggarwal से लेकर Allu Arjun तक, साउथ के वो स्टार्स जिन्होंने अपनी शादी में खर्च किए करोड़ों रुपए
हमारे देश में शादी का बहुत महत्व होता है. इसीलिए यहां शादियों को बहुत ही शानदार तरीके से किया जाता है.कई दिनों पहले ही शादी के रस्में शुरू कर दी जाती है. और जब शादी किसी स्टार की हो तो जश्न सिर्फ उनके घर पर नहीं बल्कि पूरे शहर में मनाया जाता है. तो आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही सुपरस्टार्स की सबसे मंहगी शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनमें खाने से लेकर कपड़ों पर खूब सारा खर्च किया गया है.
एक्टर धनुष ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी. और ये शादी तमिल सिनेमा की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जाती है.
बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से शादी की थी. और उनकी शादी में डेकोरेशन से लेकर डिजाइनर कपड़े और ज्वैलरी पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे.
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की शादी में भी एक ग्रैंड वेडिंग थी. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.
साउथ और बॉलीवुड स्टार काजल अग्रवाल ने कुछ वक्त पहले ही शादी की थी. खबरों की मानें तो काजल ने अपनी शादी नें 5 लाख का लहंगा पहना था. और शादी में आए फोटोग्राफर्स को हर रोज 1.5 लाख रुपए दिए जाते थे.
साउथ के एक्टर राम चरण की शादी को भी सबसे महंगी शादियों में से एक माना जाता है.