Urmila Matondkar को थप्पड़ मारने पर Ram Gopal Verma ने दे दिया था अपनी वाइफ को तलाक, जानिए किस्सा!
फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर(Urmila Matondkar) के अफेयर ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कहते हैं कि रामगोपाल वर्मा एक समय उर्मिला के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि वह अपनी हर फिल्म में उन्हें ही हीरोइन बनाते थे.
रामगोपाल वर्मा ने उर्मिला को लेकर फिल्म 'रंगीला' बनाई थी जो उस दौर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम गोपाल वर्मा की वाइफ को जब उर्मिला और उनके पति की नजदीकियों का पता चला तो वह आग बबूला हो उठी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामू की वाइफ ने उर्मिला को एक दिन ज़ोरदार चांटा तक मार दिया था. इसके बाद बात इस कदर बिगड़ी कि रामगोपाल वर्मा ने अपनी वाइफ को तलाक तक दे दिया था.
ख़बरों की मानें तो रामगोपाल के साथ फ़िल्में करने के चक्कर में उर्मिला ने अन्य किसी डायरेक्टर को भाव नहीं दिया था. इसका नतीजा यह हुआ कि एक समय बाद जब रामगोपाल वर्मा ने उर्मिला को फिल्मों में लेना बंद किया तो उन्हें इंडस्ट्री में किसी ने भी काम के लिए एप्रोच नहीं किया. कहते हैं कि सिर्फ राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने और बाकी फिल्ममेकर्स को अवॉयड करने के कारण उर्मिला का पूरा करियर ही डूब गया था.