जब Ranbir Kapoor के साथ Katrina Kaif को बिकिनी में देख भड़क उठे थे Salman Khan, कही थी यह बात
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)आज भले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे हों लेकिन एक समय ऐसा था जब उनका और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) का अफेयर ज़ोरों पर था.
रणबीर और कैट साथ-साथ छुट्टियां मनाने विदेश तक गए थे. आपको बता दें कि रणबीर और कैटरीना के प्राइवेट वेकेशन की तस्वीरें उस वक्त इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और कैट की इन तस्वीरों पर मीडिया ने सलमान खान का रिएक्शन जानना चाहा तो वह काफी गुस्सा हुए थे. सलमान ने तब कहा था कि उन्हें लगता है कि कैटरीना की यह तस्वीरें मॉर्फ्ड हैं.
सलमान ने आगे कहा था कि, ‘कोई छुट्टियों पर गया है और उसकी इस तरह से तस्वीरें खींच कर डालना गलत बात है, यह आपकी मां और बहन के साथ भी हो सकता है’. सलमान ने तो मीडिया से बातचीत में यहां तक कह दिया था कि, ‘यदि तुम्हारे परिवार की तस्वीरें इस तरह से सार्वजनिक हो जाती तब तुम्हें कैसा लगता ?’
आपको बता दें कि रणबीर और कैटरीना हॉलिडे पर इबिज़ा (स्पेन) गए हुए थे उसी दौरान किसी फोटोग्राफर ने इनकी तस्वीरें क्लिक कर ली थीं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. बताते चलें कि रणबीर और कैटरीना ने भी इन तस्वीरों पर अपनी आपत्ति जताई थी और कहा था कि उनकी प्राइवेसी में दखल दिया गया है.
रणबीर-कैटरीना का 6 साल के लिव इन रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद कैटरीना का नाम विकी कौशल के साथ जोड़ा जा रहा है.