शादीशुदा होते हुए भी Sridevi के प्यार में पड़ गए थे Mithun Chakraborty, जानिए क्या हुआ जब पत्नी को पता चली ये बात
श्रीदेवी (Sridevi) बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार कही जाती थीं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रहीं. श्रीदेवी का नाम सबसे पहले बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के साथ जुड़ा.
मिथुन का जिस समय श्रीदेवी से अफेयर शुरू हुआ उस वक्त वह शादीशुदा थे. उनकी वाइफ योगिता बाली हैं. योगिता किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं और उनसे तलाक के बाद योगिता ने मिथुन से दूसरी शादी की थी.
शादीशुदा होते हुए भी मिथुन श्रीदेवी के प्यार में ऐसे पड़े कि खबरें यहां तक आ गईं कि दोनों ने चोरीछुपे शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन और श्रीदेवी ने 1985 में शादी की थी जो कि 1988 तक टिकी रही.
इस दौरान मिथुन को ये बात पता चली कि बोनी कपूर श्रीदेवी में इंटरेस्ट रखते हैं. बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस बात को गलत साबित करने के लिए श्रीदेवी ने बोनी की कलाई पर राखी तक बांध दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उधर श्रीदेवी-मिथुन की शादी के बारे में सुनकर योगिता ने सुसाइड तक कोशिश कर डाली थी जिसके बाद मिथुन को श्रीदेवी से दूर होना पड़ा. उधर बोनी ने श्रीदेवी को इम्प्रेस कर लिया और फिर दोनों ने शादी कर ली.