Nikki Tamboli निकली मुंबई की सड़को पर, खरीद रहीं हैं टमाटर-प्याज, देखें Photo
एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) 'बिग बॉस' के 14वें सीज़न (Bigg Boss) में रह कर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. फैंस भी निक्की को काफी पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि निक्की तंबोली साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कंचना 3' में नज़र आ चुकी हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग म्यूज़िक एलबम की रिलीज़ की तैयारी कर रही हैं.
लगता है कोरोना वायरस की वजह से निक्की (Nikki Tamboli) को भी अपनी सेहत की चिंता हो रही है इसी वजह से वो लोखंडवाला में सब्जियां खरीद रही हैं. यहां निक्की ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जैगिंग पहनी हुई है.
निक्की मुंबई की मार्किट में सब्ज़ी खरीदती हुई दिखाई दें रही हैं. ऐसा नहीं है कि महंगाई ने सिर्फ आम जनता को ही परेशान किया हुआ है, यहां देखें कि कैसे निक्की एक-एक टमाटर को चेक करके खरीद रही हैं और सही भी है, भई सेहत और पैसों का मामला है.
आजकल और कुछ मिले ना मिले चेहरे पर मास्क जरूर मिलता है, निक्की भी मास्क को खुद से दूर नहीं रख पाईं, मजबूरी और जरूरत दोनों साथ-साथ.