जब Arjun Kapoor संग रिश्ते पर Malaika Arora ने ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब, जानिए कैसे की थी बोलती बंद
अरबाज़ खान के साथ तलाक के बाद से मलाइका अरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. मलाइका अरोड़ा 47 साल की हैं तो वहीं अर्जुन कपूर 35 लिहाज़ा दोनों के रिश्ते में 12 साल का अंतर है. (फोटो - सोशल मीडिया)
उम्र के बीच इसी फासले को लेकर मलाइका अरोड़ा को अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है. लेकिन उन दोनों ने ही जमाने की बातों की परवाह कभी नहीं की. और जब भी मौका मिला तो ट्रोलर्स की बोलती भी बंद कर दी.(फोटो - सोशल मीडिया)
मलाइका ने एक बार एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की थी. तब उन्होंने कहा था कि जब कोई उम्र में बड़ी लड़की किसी लड़के को डेट करती है तो अक्सर उसे बुड्ढी ही कहा जाता है जबकि प्यार में केवल फीलिंग्स ही अहम होती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
यही नहीं मलाइका ने साफ साफ ये भी कह दिया था कि वो ऐसी बातों को तरजीह नहीं देतीं और जो उनके बारे में ऐसी बात करते हैं. उन्हें वो यही कहती हैं कि भाड़ मे जाओ. (फोटो - सोशल मीडिया)
2017 में मलाइका का तलाक हुआ और उसके ठीक बाद उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते की ख़बरें आने लगीं. लेकिन बाद में दोनों ने खुद ही इस रिश्ते को कन्फर्म कर दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
आज जमाने की परवाह छोड़ दोनों खुलकर मिलते हैं, एक दूसरे के घर दावतों में शामिल होते हैं और एक दूसरे की जिंदगी का अहम हिस्सा भी बन चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)