Sara Ali Khan से Nora Fatehi तक, इन हसीनाओं से सीखें Funky Prints को कैरी करना
अनन्या पांडे ने अपने प्रिंटेड आउटफिट को क्यूट और ग्रेसफुल रखा. आउटफिट की कलरफुलनेस इसे सबसे अलग दिखा रही है. अनन्या ने फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट कैरी की है जो एक स्प्रिंग वाइब दे रही है. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को बीच हैट के साथ पेयर किया और इसे परफेक्ट फिनिशिंग टच दिया.
तापसी पन्नू जैसा लुक पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड पिक्सलेटेड शर्ट और चेक्ड ट्राउजर में ये शानदार लुक दिया है. इस लुक को तापसी ने बड़े फ्लोरल इयररिंग्स और राउंड फ्रेम्स के साथ एक्सेसराइज़ करके पूरा किया है जिससे उनके लुक में रेट्रो फैक्टर साफ दिखाई दे रहा है.
श्रद्धा कपूर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने इस प्रिंटेड जैकेट को क्लासिक व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक डेनिम्स के साथ पहना था. श्रद्धा कपूर का कैजुअल लुक फैंस को काफी पसंद आया था.
डांसिंग क्वीन, नोरा फतेही को एक कलरफुल मिडी ड्रेस पहने देखा गया. नोरा की खूबसूरती में ये फंकी प्रिंट ड्रेस चार चांद लगा रही है. नोरा ने अपनी ड्रेस को सिंपल वाइट, हील्स और सिल्वर हूप्स के साथ पेयर किया था.
सारा अली खान फंकी प्रिंट को ट्रेंड में लाने में खूब कामयाब रही. हाल ही में सारा को मालदीव ट्रिप के दौरान एक प्रिंटेड स्पेगेटी क्रॉप टॉप और मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट में देखा गया था, ग्लैमरस बीचवियर के लिए सारा की ये प्रिंटेड ड्रेस शानदार चुनाव है.