जिस लाल ड्रेस को पहनकर जिम में एक्सरसाइज करने पहुंची थीं Jacqueline Fernandez, उसी तरह की ड्रेस में पार्टी कर सुर्खियों में छा गई थीं Malaika Arora
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स किसी दूसरे सेलेब्स को कॉपी करने से बचते हैं क्योंकि अगर वो ऐसा कर दें तो खबर बनते देर नहीं लगती लेकिन मलाइका अरोड़ा ने ऐसा किया और वो भी बिंदास होकर. (फोटो - सोशल मीडिया)
मलाइका ने कॉपी किया था जैकलीन फर्नांडीज को. जो ड्रेस जैकलीन जिम पहनकर पहुंची थीं उसी ड्रेस को मलाइका ने पार्टी ड्रेस बना दिया और लूट ली महफिल. (फोटो - सोशल मीडिया)
जी हां... मलाइका काफी स्टाइलिश बॉलीवुड सेलेब हैं जो हर डिजाइनर ड्रेस को खूबसूरती से कैरी करने का माद्दा रखती हैं. बीते महीने जब उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने हाउस पार्टी दी तो उस पार्टी में वो काफी स्टाइलिश और डिफरेंट लुक में नजर आई थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वो एक शॉर्ट ट्रैक सूट जैसे आउटफिट में स्पॉट की गई थीं. ब्राइट रेड कलर का ये आउटफिट पार्टी के लिए तो मुनासिब ड्रेस नहीं थी लेकिन मलाइका तो मलाइका हैं और कुछ भी नया ट्राई करने से वो नहीं घबरातीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
लेकिन इस ड्रेस ने एक और वजह से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो ये कि इस पार्टी से कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज हुबहू यही ड्रेस पहनकर एक्सरसाइजड करने जिम पहुंची थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
लेकिन मलाइका ने इस ड्रेस को पार्टी में पहनकर बना दिया इसे और भी खास. वहीं इस पार्टी में अर्जुन कपूर भी शामिल हुए थे और दोनों की साथ में कई तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)