जब दीवानों की तरह Madhuri Dixit के पीछे फिरते थे Sanjay Dutt, कहते रहते थे- I Love You!
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का नाम अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक माधुरी दीक्षित के साथ लिया जाता था. खबरों की मानें तो माधुरी और संजय एक समय सीरियस रिलेशन में थे. हालांकि, ना तो संजय और ना ही माधुरी ने कभी इस बात को कबूला.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक डायरेक्टर के हवाले से कहा गया था कि संजय अक्सर माधुरी को आई लव यू कहते रहते थे और उनके पीछे दीवानों की तरह फिरते रहते थे. यहां तक कि जब संजय से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि अगर मौका मिले तो वह किस एक्ट्रेस के साथ शादी करने की ख्वाहिश रखते हैं तो उन्होंने माधुरी का नाम लिया था.
कहा तो यहां तक जाता है कि माधुरी के दिल में भी संजय दत्त के लिए सॉफ्ट कार्नर था. एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने कहा था, ‘संजय एक जेंटलमैन हैं, वह इकलौते ऐसे शख्स हैं जो लगातार मुझे हंसाते रहते हैं.’ माधुरी के इस स्टेटमेंट को संजय दत्त के प्रति उनके झुकाव के तौर पर देखा गया था.
हालांकि, साल 1993 आने तक सब कुछ बदल चुका था. कहते हैं संजय दत्त के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में अरेस्ट होते ही माधुरी ने उनसे पल्ला झाड़ लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय ने भी आगे चलकर इस बात से साफ इनकार कर दिया था कि उनके और माधुरी के बीच कुछ है.
कहा तो यहां तक जाता है कि उनकी और माधुरी के अफेयर से जुड़ी खबरों पर संजय दत्त ने खुद माधुरी से माफी तक मांग ली थी. माधुरी से अफेयर के किस्सों के बीच संजय शादीशुदा थे और उनकी पत्नी ऋचा और बेटी त्रिशाला न्यूयॉर्क में रहते थे. कुछ समय बाद ऋचा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था.