जब अपने बीच 12 साल के उम्र के फासले पर बोले थे Arjun Kapoor-Malaika Arora, जानिए क्या कहा था?
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर अपने रिलेशनशिप के कारण काफी चर्चा में रहते हैं. दोनों तकरीबन तीन साल से रिलेशन में हैं. इस दौरान कभी ये शॉपिंग, कभी आउटिंग तो कभी वेकेशन पर साथ नजर आते हैं.
मलाइका-अर्जुन अपने रिलेशन को भरपूर एन्जॉय करते हैं लेकिन ये काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होते रहते हैं.दरअसल, अक्सर इनके बीच का एज गैप इनकी जमकर ट्रोलिंग करवा देता है जिसका ये दोनों करारा जवाब भी देते हैं.
मलाइका उम्र में अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं. अर्जुन जहां 35 साल के हैं तो मलाइका 47 साल की हैं. इस एज गैप पर हुई ट्रोलिंग का मलाइका ने करारा जवाब देते हुए कहा था, जब कोई बड़ी उम्र का मर्द किसी छोटी उम्र की लड़की को डेट करता है तो इसे उसकी शान समझा जाता है लेकिन जब कोई महिला छोटी उम्र के लड़के को डेट करती है तो उसे बुड्ढी कहा जाता है,मैं ऐसे लोगों की कतई परवाह नहीं करती.इनके लिए मेरे पास केवल एक ही शब्द है-भाड़ में जाओ. जब कोई प्यार में होता है तो भावनाएं मायने रखती हैं, उम्र नहीं.
वहीं अर्जुन से जब मलाइका और उनके बीच के उम्र के फासले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, मेरे लिए ये सब बातें मायने ही नहीं रखती हैं और इनके बारे में कुछ भी बोलकर मैं इन्हें और तवज्जो नहीं देना चाहता. मैं कुछ भी जस्टिफाई नहीं करना चाहता हूं.
आपको बता दें कि अर्जुन को डेट करने से पहले मलाइका ने अरबाज खान से शादी की थी. दोनों की शादी 19 साल टिकी थी और 2017 में इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद ही मलाइका ने अर्जुन से अपना रिश्ता ऑफिशियली कुबूल लिया था.