जब Kiara Advani ने बयां किया था दिल टूटने का दर्द, बताया था - घर से बाहर निकलना भी कर दिया था बंद
उन्होंने कहा कि जब उनका दिल टूटा था तो वो किस कदर अंदर तक टूट गई थीं. वो घर से बाहर निकलना नहीं चाहती थीं. उनका बेड से उठने के लिए मन ही नहीं होता था.
एक साल बाद उन्हें एसएस धोनी ऑफर हुई जिसंमें उनके काम को नोटिस किया गया. साथ ही Lust Stories ने उन्हें एक एक्टर के तौर पर स्थापित किया. जल्द ही कियारा की इंदू की जवानी भी रिलीज़ होने वाली है.
अभिनेत्री के मुताबिक ये उनकी लाइफ का सबस Low Point था. वो सोचती रहती थीं कि क्या उन्हें कभी दूसरा मौका मिलेगा.
उस वक्त कियारा को उनके दोस्तों ने संभाला था. उन्होंने इस फेज़ से निकलने में उनकी मदद की थी. इसके अलावा कियारा ने स्ट्रगल पीरीयड को लेकर भी काफी कुछ साझा किया था.
कुछ ही सालों में कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है. और अब वो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कर रही हैं. हाल ही में उनकी अक्षय कुमार के साथ लक्ष्मी फिल्म रिलीज़ हुई है.
वहीं कुछ समय पहले कियारा ने अपने स्ट्रगल पीरीयड के साथ साथ दिल टूटने के दर्द को भी बयां किया था. उन्होंने कहा था कि वो भी इस दौर से गुज़र चुकी हैं और ये वाकई काफी दुख भरा होता है.