Kareena Kapoor ने Saif Ali Khan के शादी के प्रपोजल को दो बार ठुकराया था, जानिए किस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी को अब 8 साल से ज्यादा हो चुके हैं. साल 2008 में टशन के सेट पर इस कपल को प्यार हो गया और चार साल डेट करने के बाद, उन्होंने शादी कर ली. दिसंबर 2016 में सैफ और करीना ने एक बेबी बॉय तैमूर अली खान का स्वागत किया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना ने दो बार सैफ के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. जी हां, इक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने कहा था कि, ‘सैफ अली खान ने मुझसे कहा था कि मुझे लगता है कि हमें शादी करनी चाहिए. शादी का प्रपोजल सैफ ने मुझे दो बार दिया था.'
करीना आगे बताती हैं कि, ‘सैफ अली खान ने सबसे पहले शादी करने के लिए मुझे ग्रीस में कहा था फिर उसके बाद सैफ ने एक बार फिर से मुझे लद्दाख में शादी के लिए कहा था. लेकिन मैंने दोनों शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. क्योंकि मैं उस वक्त सैफ को ठीक तरीके से नहीं जानती थी.’
बॉलीवुड का ये शाही जोड़ा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है. कभी-कभी वो अपने शानदार रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए भी सुर्खियां बटोरते हैं. तो कभी अपनी कमाल की केमिस्ट्री के लिए.
आपको बता दें कि सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी. करीना सैफ की दूसरी पत्नी बनी हैं. इससे पहले सैफ का अमृता सिंह से तलाक हो चुका है. अब करीना और सैफ दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.