हम तो भाई जैसे हैं, वैसे रहेंगे: Abhishek Bachchan प्रपोज करने के अगले दिन ही पहुंच गए थे Aishwarya Rai के घर रोका करने !
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अच्छे दोस्त होने से लेकर एक-दूसरे का जीवन साथी बनने की कसम खाने तक एक लंबा सफर तय किया है. अभिषेक और ऐश्वर्या पहली बार 1999 में अपनी पहली फिल्म - ढाई अक्षर प्रेम के फोटोशूट के लिए मिले थे.
ढाई अक्षर प्रेम के के बाद, ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2003 में एक साथ एक और फिल्म की. वो फिल्म थी रोहन सिप्पी की कुछ ना कहो. इसके बाद साल 2005-2006 में उन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यार की फिलिंग को जाना.यह सब तब हुआ जब दोनों उमराव जान की शूटिंग कर रहे थे. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘इस फिल्म की शूटिंग में हम दोनों को प्यार हुआ.’
ऐश्वर्या ने एक बार किसी इंटरव्यू में बताया था कि, ‘अभिषेक ने जब मुझे प्रपोज किया था तो मेरे लिए सब कुछ बदल गया था. अभिषेक ने मुझे बहुत ही अच्छे से प्रपोज किया था और वो दिन मैं कभी नहीं भूल सकती.’
ऐश्वर्या ने आगे बताया कि, 'अभिषेक ने मुझसे कहा कि हम तुम्हारे घर रोका करने आ रहे हैं. मैं उस वक्त डर गई थी आखिर ये रोका होता क्या है? मैं साउथ इंडियन हूं तो मैं नहीं जानती थी कि रोका क्या होता है और इसमें क्या किया जाता है.'
ऐश्वर्या ने आखिरकार अभिषेक बच्चन से 20, अप्रैल साल 2007 में शादी कर ली थी. अब दोनों की एक बेटी आराध्या है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छे से बिता रहे है.