Amitabh Bachchan के साथ शादी बचाए रखने के लिए Jaya ने अपनाया था ये तरीका, एक इंटरव्यू में खुद किया था खुलासा
रेखा के साथ अपने कथित रिलेशन के चलते अमिताभ बच्चन और जया के बीच अनबन की खबरें आती रहती थीं. हालांकि, आज भी बिग बी और जया न सिर्फ साथ हैं बल्कि उनके बीच की बॉन्डिंग नई जनरेशन के लिए एक मिसाल भी है.
जया के अनुसार, ‘किसी के लिए जरूरत से ज्यादा पसेसिव होकर उसे पागल कर देने से अच्छा है उसको आगे बढ़ने में मदद करना. ऐसे में यदि वह चला भी जाता है तो समझ लेना चाहिए कि वह आपका था ही नहीं’.
जया के अनुसार, ‘अमिताभ को अकेले छोड़ने का मतलब साफ था कि मैने एक अच्छे आदमी और ऐसे परिवार में शादी की है जो कमिटमेंट में विश्वास रखता है. आप एकदम से किसी के लिए पसेसिव नहीं हो सकते, खासकर हमारे प्रोफेशन में तो बिल्कुल भी नहीं, जहां चीजें वैसे ही आसान नहीं होती हैं.’
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एक समय जब अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे चारों तरफ थे तब कैसे जया ने एक इंटरव्यू में बड़ी बेबाकी और गंभीरता से उनके और अमिताभ के रिश्तों और शादी पर अपनी बात रखी थी. जया ने इस इंटरव्यू में कहा था कि अपनी शादी को बचाए रखने के उन्होंने अमिताभ को अकेला छोड़ दिया था.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और उनकी वाइफ जया बच्चन(Jaya Bachchan) की शादी को आज से ठीक 2 साल बाद 50 साल पूरे हो जाएंगे.अमिताभ और जया की शादी इस दौरान कई बार सुर्ख़ियों में आई है.