The Kapil Sharma Show के स्टार्स एक एपिसोड की चार्ज करते हैं इतनी मोटी रकम, कपिल की एक दिन की फीस में आ जाएगा शानदार घर
'कपिल शर्मा शो' आज टीवी की दुनिया के सबसे कामयाब शोज़ में से एक है. टीआरपी से लेकर लोगों की पसंद तक हर जगह ये शो खरा उतरता है. इसकी कामयाबी का पूरा श्रेय टीम को जाता है, लेकिन कपिल शर्मा इसकी मुख्य कड़ी हैं. यही वजह है कि शो के स्टार्स की फीस भी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है.
द कपिल शर्मा शो के मुख्य एक्ट्रेस में से एक सुमोना चक्रवर्ती भी हैं. सुमोना को एक शो के लिए 6-7 लाख रुपए मिलते हैं. सुमोना का कपिल ऑन स्क्रीन बहुत मजाक बनाते हैं जिसका दर्शक काफी आनंद भी लेते हैं.
चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने कई कॉमेडी शोज़ में काम किया है. यहां तक वह कपिल के साथ लाफ्टर चैलेंज में भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. चंदन की फीस 7 लाख रुपए एपिसोड है.
भारती सिंह को कौन नहीं जानता? टीवी शो के साथ वह कई हिट अवॉर्ड शोज़ में एंकरिंग भी करती दिखती हैं. यही वजह है कि उन्हें एक शो के लिए 10-12 लाख रुपए मिलते हैं.
किकू शारदा शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा हैं. समय के साथ किकू ने अपने किरदारों में भी काफी बदलाव किया है और वह कपिल के करीबी लोगों में से हैं. किकू को शो में काम करने के बदले 5 लाख रुपए मिलते हैं.
कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करने वाली अर्चना पूरण सिंह की फीस 10 लाख रुपए प्रति एपिसोड है. अर्चना इससे पहले भी कई कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
कृष्णा अभिषेक शो में सपना का किरदार निभाते हैं जो दर्शकों को काफी पसंद भी आता है. कृष्णा भी एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक कपिल शर्मा को एक एपिसोड के बदले 30-35 लाख रुपए फीस के रूप में मिलता था, लेकिन अभी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अगले सीजन से उन्हें एक एपिसोड का 50 लाख रुपए मिलेगा.