जब शादीशुदा Sunny Deol को ‘छोटे पापा’ कहने लगीं थीं Dimple Kapadia की बेटियां, जानें माजरा
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के चर्चे एक समय इंडस्ट्री में ज़ोरों पर थे. ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल की नजदीकियां सनी देओल के साथ बढ़ीं थीं.
सनी देओल और डिंपल ने साथ मिलकर कई हिट फिल्मों जैसे, ‘नरसिम्हा’, ‘अर्जुन’, ‘मंजिल-मंजिल’ और ‘गुनाह’ में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादीशुदा होने के बावजूद सनी देओल ने डिंपल को बेहद पसंद करते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल और डिंपल जब रिलेशन में थे तब डिंपल की बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना उन्हें छोटे पापा कहकर बुलाने लगी थीं. आपको बता दें कि भले ही सनी देओल ने डिंपल के साथ अपने रिलेशन को जगजाहिर होने से रोकने की पूरी कोशिश की हो लेकिन उनके एक वायरल वीडियो ने इस रिश्ते की पोल खोलकर रख दी थी.
ख़बरों की मानें तो डिंपल और सनी देओल का यह वीडियो लंदन के एक बस स्टॉप का था. वीडियो में दिखाई देता है कि डिंपल और सनी एक दूसरे का हाथ थामे बेंच पर बैठे हुए हैं. वहीं, डिंपल के एक हाथ में सिगरेट है. बताते चलें कि डिंपल कपाड़िया हाल ही में हॉलीवुड मूवी टेनेट (tenet) में नज़र आई हैं जिसकी काफी तारीफ हो रही है.
डिंपल के अलावा सनी का अफेयर अमृता सिंह के भी साथ था लेकिन उनके शादीशुदा होने की खबर लगते ही अमृता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था. सनी की शादी पूजा नाम की लड़की से लंदन में हुई थी.