जब Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने पहली पत्नी Amrita Singh को लिखा था खत, कही थी ये इमोशनल बात
सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया था. अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली और अपना घर दोबारा बसा लिया लेकिन जीवन में अमृता के प्रभाव से सैफ ने कभी इनकार नहीं किया.
सैफ ने ये खत करीना को भी दिखाया था और सारा(बेटी) ने इस खत को पढ़कर कहा था, मैं आपकी और करीना की शादी में आ ही रही थी लेकिन अब मैं खुश होकर दिल से इसका हिस्सा बन पाऊँगी.
अमृता और सैफ के शादी के बाद दो बच्चे हुए थे जिनके नाम सारा और इब्राहिम हैं. वहीं, करीना से शादी के बाद भी सैफ दो बच्चों के पिता बन चुके हैं.
सैफ ने कहा था कि मैंने लिखा था कि मैं जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं. मैंने अपनी कुछ हिस्ट्री लिखी और उनसे मेरे और करीना के आने वाले जीवन के लिए गुड विशेज मांगी.
सैफ ने बताया था कि करीना से शादी के दिन उन्होंने अमृता को एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने इमोशनल कर देने वाली लिखी थी.
सैफ ने कहा कि अमृता ने ही उन्हें अपने आप पर भरोसा रखना सिखाया था जब वह दिल चाहता है के अपने रोल को करने से डरे हुए थे.
एक इंटरव्यू में सैफ ने अमृता से मिली ज़िंदगी की अहम् सीख पर बात की थी. उन्होंने कहा था, मैं घर से भाग गया था, 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी. मैं अपनी पूर्व पत्नी अमृता को इस बात का क्रेडिट देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे काम को सीरियसली लेना सिखाया.