Celebs Spotted: क्लिनिक पहुंचीं कृति सैनन, अनन्या पांडे ने किया योगा, सनी देओल सहित कई सितारे मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे
एबीपी न्यूज़ | 08 Mar 2021 02:39 PM (IST)
1
बॉलीवुड सितारे हर रोज ही काम से कहीं ना कहीं निकलते हैं और फैंस को उनकी एक झलक का इंतजार रहता है. यहां तस्वीरों के जरिए आपको दिखाते हैं कि आपके फेवरेट सितारों ने आज क्या किया और कहां नज़र आए
2
कृति को मुंबई में आज सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. ये अभिनेत्री इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी हैं.
3
अभिनेत्री कृति सैनन आज कुछ इस तरह हॉट अंदाज में घर से बाहर निकलीं.
4
आज एक्टर और बीजेपी नेता सनी देओल मुंबई में नज़र आए.
5
सनी देओल की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गईं.
6
अभिनेता राजकुमार राव भी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ एयरपोर्ट पर दिखे.
7
(Photos- Manav Mangalani)
8
सिंगर सोनू निगम भी आज मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे
9
अभिनेत्री अनन्या पांडे फिटनेस फ्रीक हैं. हर रोज वो वर्कआउट करने निकलती हैं.
10
आज अनन्या पांडे मुंबई में योगा सेंटर के बाहर नज़र आईं.