जब Saif Ali Khan की पत्नी बनने से पहले Amrita Singh की हो चुकी थी Ravi Shastri से सगाई, यूं टूटा रिश्ता!
80-90 के दशक की बीच की बात है.रवि और अमृता के अफेयर की सुर्खियां बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई थी. दोनों का अफेयर तब चर्चा में आया जब ये एक मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आए. दोनों ने इस फोटोशूट के जरिए अपने रिश्ते को एक तरह से ऑफिशियल कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन शादी तक आते-आते बात बनते-बनते बिगड़ गई. रवि शास्त्री को ये कहते हुए सुना गया, मैं एक्ट्रेस पत्नी तो कभी भी नहीं चाहता. मैं चाहता हूं कि घर उसकी पहली प्राथमिकता हो.
एक इंटरव्यू में अमृता ने इसका जवाब देते हुए कहा, मौजूदा समय में मेरा फ़िल्मी करियर ही मेरी पहली प्राथमिकता है लेकिन आगे आनेवाले कुछ सालों में मैं जरूर और फुल टाइम मदर और पत्नी बनना पसंद करूंगी.
इसके कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ गईं. अमृता का नाम फिल्म 'बंटवारा' में अपने को-स्टार विनोद खन्ना से जुड़ने लगा. जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.
1990 में रवि शास्त्री ने ऋतू से शादी कर ली. वहीं 1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली जो कि उनसे उम्र में 12 साल छोटे थे. ये शादी भी 13 साल टिकी और दोनों ने तलाक ले लिया. अब अमृता सिंगल मदर के तौर पर बच्चों की परवरिश कर रही हैं.