Amitabh Bachchan Rekha Interesting Incident: जब शबाना आजमी के घर रेखा को देखते ही पार्टी से लौट गए थे अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली जोड़ी है अमिताभ बच्चन और रेखा की. दोनों ही सिनेमा के बड़े कलाकार हैं. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. दोनों से जुड़ी कई तरह की बातें सालों चर्चा का विषय रही हैं.
दोनों से जुड़ा एक किस्सा यासिर उस्मान की किताब 'रेखा एक अनसुनी कहानी' में दर्ज है. ये वाकया लेखक ने अमर सिंह के हवाले से बताया है.
एक बार शबाना आजमी के जन्मदिन की पार्टी में अमिताभ बच्चन अपने दोस्त दिवंगत अमर सिंह के साथ पहुंचे थे. वहां पहुंच कर अमिताभ ने अपने ड्राइवर को खाने भेज दिया.
अमर सिंह के हवाले से किताब में लिखा है कि जैसे ही अमिताभ शबाना के घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि वहां रेखा भी हैं.
रेखा को देखते ही अमिताभ पीछे मुड़े और वापस अपनी कार के पास जाने लगे. अमर सिंह ने बताया था कि रेखा को वहां देख अमिताभ थोड़े परेशान हो गए थे.
अमिताभ कार के पास पहुंचे तो कार वहां नहीं थी. उन्हें याद आया कि उन्होंने खुद ही ड्राइवर को खाने भेजा है.
अमर सिंह के मुताबिक अमिताभ ने कार की गैरमौजूदगी में टैक्सी बुलाई और वहां से सीधे घर चले गए.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर कई तरह की बातें की जाती रही हैं. रेखा तो कई बार इशारों में अमिताभ का नाम लिये बिना अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं अमिताभ ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा है.