ब्रेकअप के बाद जब Amitabh Bachchan का हुआ था Rekha से आमना-सामना, जानिए किस्सा
महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते हैं ख़बरों की मानें तो अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी फिल्म ‘दो अनजाने’ से सुरु हुई थी और फिल्म ‘सिलसिला’ आते-आते ख़त्म हो गई थी. ख़बरों की मानें तो रेखा से अलग होने के बाद अमिताभ उनके आस-पास जाने में भी कतराते थे.
जी हां, अमिताभ बच्चन के दोस्त और पॉलिटिशियन रहे अमर सिंह ने एक बार अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने एक बार उन्हें और अमिताभ, जया को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था.
अमर सिंह के अनुसार वह तीनों एक ही गाड़ी से इस पार्टी में पहुंचे थे. चूंकि, अमिताभ बच्चन का मन वहां देर तक रुकने का था तो उन्होंने अपने ड्राइवर को खाना खाने के लिए भेज दिया था. हालांकि, अमर सिंह के अनुसार, जैसे ही अमिताभ की शबाना के घर में एंट्री हुई तो उन्हें सामने ही रेखा खड़ीं दिख गईं.
इस इंटरव्यू में अमर सिंह ने बताया था, ‘बस फिर क्या था अमिताभ बिना शबाना को विश किए फ़ौरन वहां से वापस आ गए, चूंकि ड्राइवर था नहीं, ऐसे में मजबूरन हम तीनों ने एक टैक्सी करी और वहां से निकल आए’.