झूठ बोलकर सेट से घंटो गायब हो जाया करती थीं Rekha, कभी करती थीं बुखार होने का बहाना, जानें क्या थी वजह
रेखा इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं जिन्होंने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में खूब काम किया हैं. वो महज़ 13 साल की थीं जब वो मुंबई फिल्मों में काम करने के लिए आ गई थीं
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस वक्त रेखा झूठ बोलकर सेट से घंटो गायब हो जाया करती थी तो कभी बीमार होने का बहाना करती थीं लेकिन आखिर इतनी बड़ी एक्ट्रेस ऐसा करती क्यों थी. दरअसल, इसके पीछे एक दिलचस्प वजह थी.
ये वो उम्र थी जब बच्चे स्कूल जाना, घूमना फिरना, अलग अलग चीज़े खाना पसंद करते हैं लेकिन रेखा तब शूटिंग में बंध जाया करती थीं. जो उन्हें पसंद नहीं था जिसके कारण ही उन्होंने कई बार शूटिंग से बंक मारा था.
वो वजह ये थी कि रेखा कई बार लंबी लंबी शिफ्ट में शूटिंग करके काफी परेशान हो जाती थी. वो सुबह से लेकर रात तक शूटिंग में बिज़ी रहती थीं जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था.
उस वक्त वो मुंबई में अकेली थीं उनके साथ केवल उनकी आंटी थी. तब वो काफी घबराती थीं बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत जुटाए रखी और हिंदी फिल्मों का हिस्सा बनती गईं.
इसी कारण से कई बार रेखा छोटा सा ब्रेक शूटिंग से लेती और घंटों गायब हो जाया करती थीं तो कई बार उन्होंने बीमार होने का भी बहाना किया. इन बातों का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. दरअसल उस वक्त रेखा काफी छोटी भी थी.