Deepika Padukone से ब्रेकअप का Ranbir Kapoor पर भी पड़ा था काफी असर, लंदन के एक पार्क में बैठे रहते थे घंटों
2007 में दीपिका पादुकोण ने ओम शांति ओम और रणबीर कपूर ने सांवरिया फिल्म से डेब्यू किया था. और 2008 में दोनों को एक फिल्म बचना ए हसीनों में कास्ट भी कर लिया. और यही से शुरु हुई थी दोनों की प्रेम कहानी.
ये तो सब जानते हैं कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण का क्या हाल हुआ था. वो अंदर तक टूट गई थीं और डिप्रेशन ने भी उन्हें चारों ओर से घेर लिया था. लेकिन रणबीर पर भी इस ब्रेकअप का खूब असर हुआ था. हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की.
लेकिन एक बार रणबीर कपूर ने बताया था कि वो दीपिका से ब्रेकअप के बाद काफी परेशान थे इसका एक कारण ये भी था कि हर जगह उनसे इसी बारे में मीडिया सवाल कर रही थी. जिससे वो अंदर से काफी प्रभावित हो रहे थे. आखिरकार उन्हें एक फैसला कर लिया.
इसी फिल्म के दौरान दोनों की नज़दीकिया बढ़ीं और फिर करीब 6 सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. यह काफी समय होता है एक दूसरे के करीब आने का लेकिन इतना करीब आकर भी दोनों का ब्रेकअप हुआ और ये ब्रेकअप आज भी मीडिया में चर्चा का विषय बना ही रहता है.
आज रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ही अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. दीपिका जहां रणवीर सिंह के साथ अपना घर बसा चुकी हैं तो वहीं रणबीर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं.
लंदन में रणबीर कपूर ने काफी समय बिताया जहां वो घंटो पार्क में अकेले किताब लेकर बैठे रहते थे. कुछ समय अकेले रहने और मीडिया से दूर जाने के बाद जब वो रिलैक्स हुए तो मुंबई वापस लौट आए.
उस वक्त रणबीर कपूर ने मुबई ही छोड़ने का फैसला ले लिया था क्योंकि वो ऐसी जगह जाना चाहते थे जहां उन्हें शांति मिल सके और इसलिए वो कुछ समय के लिए लंदन चले गए थे.