Mirza Malik Romance: भारत से लेकर पाकिस्तान, खूब मशहूर है Sania Mirza और Shoaib Malik की जोड़ी, इंडिया आकर शोएब ने सानिया के साथ बिताए थे बेहद रोमांटिक पल
Sania Mirza Shoaib Malik Romance: टेनिस स्टार और फैशन वर्ल्ड में मशहूर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सानिया मिर्जा अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं.
अपने दमदार खेल के जरिए दुनियभर के कई बड़े खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा अपनी शादी को लेकर सबसे ज्यादा विवादों में आ गई थीं.
शोएब मलिक से पहले सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब के साथ साल 2009 में सगाई की थी. हालांकि उनकी सगाई टूट गई थी.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के पीडीए और रोमांटिक तस्वीरें काफी मशहूर हैं. फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद है.
शादी के बाद ये कपल एक बार रियलिटी शो 'नच बलिए' में बतौर गेस्ट शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सानिया और शोएब के रोमांटिक अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अपनी ऑटोबायॉग्रफी में सानिया मिर्जा ने बताया कि जब उनकी सोहराब से सगाई टूट गई थी और वो जब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद बुरे दौर से गुजर रही थीं, तब उनकी शोएब मलिक से ऑस्ट्रेलिया में पहली बार मुलाकात हुई थी.
इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे के करीब आ गए. फिर एक साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2010 में निकाह कर लिया. ये जोड़ी मैदान से लेकर हर जगह अपनी कैमिस्ट्री को लेकर मशूहर है.
शोएब संग अपने निकाह को लेकर एक इंटरव्यू में सानिया ने कहा था कि हमें ऐसा लग रहा था कि हम शादी नहीं कर रहे, बल्कि किसी नेशनल टेलीविज़न के लिए कुछ शूट कर रहे हैं क्योंकि हमारा निकाह दोनों देशों में राष्ट्रीय और धार्मिक मुद्दा बना हुआ था.
यही नहीं, तब लोगों ने हमारे बारे में कई अभद्र और अपमानजनक बातें कहीं क्योंकि दोनों देशों के लिए ये सरहद पर जंग लड़ने जैसा मुद्दा था. मगर किसी को ये नहीं पता कि इससे हम कितने परेशान थे.
दोनों की शादी खूब सुर्खियों में रही थी. शादी की तस्वीरें और दोनों का लुक आज भी खूब चर्चाओं में रहता है.
सानिया और शोएब की शादी की हर रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. शादी के दौरान पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे थे.
सानिया और शोएब दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे के साथ अपनी एक से एक शानदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.