Hardy Sandhu संग गिराई बिजली, इब्राहिम खान के साथ लिंकअप और अब varun Dhawan संग दिखेंगीं Palak Tiwari, चढ़ रही हैं कामयाबी की सीढ़ियां
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक नाम खूब सुनाई दे रहा है और वो है पलक तिवारी का. मंगलवार 1 फरवरी को पलक तिवारी एक ऐड शूट पर नजर आईं और उनके साथ दिखे वरुण धवन.
पहले हार्डी संधू संग गाना फिर इब्राहिम अली खान संग लिंकअप और अब वो वरुण धवन जैसे बड़े स्टार के साथ भी स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पलक तिवारी वैसे भी काफी खूबसूरत हैं और उस पर उनकी स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. वहीं रेड शिमरी मिनी आउटफिट में पलक और भी हसीन लगीं.
खास बात ये है कि उनका लिंकअप इस वक्त सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान से किया जा रहा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
पिछले हफ्ते दोनों को एक साथ एक ही कार में स्पॉट किया गया और जैसे ही पलक ने मीडिया के कैमरे देखें वो मुंह छिपाती नजर आई थीं.(फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं धीरे-धीरे ही सही पलक तिवारी कामयाबी की ओर बढ़ती ही जा रही हैं. हार्डी संधू के पॉपुलर और सुपरहिट गाने बिजली बिजली में नजर आईं पलक इन दिनों खूब छाई हुई हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं अब वो वरुण धवन संग विज्ञापन में भी नजर आने वाली हैं यानी धीरे-धीरे ही सही लेकिन पलक तिवारी सही राह पर हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)