Esra Bilgic Pics: टर्किश सीरीज़ Ertugrul Ghazi की Halima Sultan जीती हैं बिंदास ज़िंदगी, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे
टर्किश टीवी ड्रामा सीरीज 'एर्तुरुल गाजी' दुनियाभर में पसंद की जाने वाली सीरीज है. इस सीरीज को भारत और पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया गया है.
इस सीरीज में लीड हलीमा सुल्तान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इसरा बिलिच के अभिनय को भी खूब सराहा गया है.
इस सीरीज ने एक्ट्रेस इसरा बिलिच को दुनियाभर में फेमस कर दिया है. जिसे लेकर वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
सीरीज में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वालीं इसरा बिलिच रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं और अपनी लाइफ खुलकर जीने में भरोसा करती हैं.
इसरा बिलिच पाकिस्तान सुपर लीग की एक टीम की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. इसरा की फैन फॉलेविंग भी काफी तगड़ी है.
इसरा बिलिच के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन फॉलोवर्स है और एक्ट्रेस का अकाउंट उनकी ग्लैमरस-खूबसूरत तस्वीरें से भरा हुआ है.
'एर्तुरुल गाजी' की हलीमा सुल्तान के किरदार में इसरा ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है.