PHOTOS: Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर हुईं Jannat Zubair, घर वापसी के बाद परिवार वालों ने कुछ इस तरह किया स्वागत
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 से बाहर हो गई हैं. 50 दिन शो में संघर्ष करने के बाद उन्होंने घर वापसी कर ली है.
जन्नत जुबैर का उनके परिवार वालों ने बेहद खास अंदाज में स्वागत किया है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं.
जन्नत के परिवार वालों ने उनकी वापसी के बाद बहुत सारे सरप्राइज गिफ्ट उनके लिए तैयार रखे थे, जिसमें बैग, बैली, ड्रेस और बहुत कुछ शामिल है जैसा की तस्वीरों में देखने को मिल रहा है.
परिवार वालों की तरह से दिए गए इस सरप्राइज को देख जन्नत के चेहरे की मुस्कान थमने का नाम नहीं ले रही है. उनके कमरे को भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया.
जन्नत के भाई ने उन्हें लगे लगा कर उनका स्वागत किया, साथ ही एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल केक भी काटा गया जिसपर लिखा है 'वेलकम बैक माई वॉरियर'.
जन्नत जुबैर पूरे 50 दिनों बाद अपने परिवार वालों से मिली हैं. अपनी मां के गले लगीं जन्नत के चेहरे की स्माइल देखते ही बन रही है.
एक्ट्रेस के लिए उनका पसंदीदा चॉकलेट केक भी इस सरप्राइज में शामिल था जिसे उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर काटा.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) पूरे 50 दिनों तक 'खतरों के खिलाड़ी' में डटी रहीं. एक टास्क के दौरान वो बेहोश भी हो गई थीं जिसकी तस्वीरे भी सामने आई थीं.