Aishwarya Rai से ब्रेकअप के बाद जब Vivek Oberoi ने तोड़ी थी चुप्पी, एक्ट्रेस को लेकर कह डाली थी ये बात
विवेक ने इस इंटरव्यू में इशारों-इशारों में ऐश्वर्या राय पर भी निशाना साधा था और कहा था, ‘वह मेरे लिए सही लाइफ पार्टनर साबित नहीं होतीं’. विवेक की मानें तो उन्हें पास्ट में जो कुछ भी गलत हुआ उसका एहसास है. विवेक कहते भी हैं कि, ‘जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था लेकिन लाइफ में अभी बहुत कुछ बाकी है.’
विवेक ने यह भी कहा था कि उनकी लाइफ में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इन्वोल्वेंट के बाद सबकुछ बदल गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,एक बार विवेक ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी लाइफ में यदि वह एपिसोड (ऐश्वर्या के चलते सलमान से झगड़े वाला) नहीं हुआ होता तो आज बात ही कुछ और होती, उनका करियर आज कुछ और होता.
एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi)अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं. सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय, विवेक के साथ रिलेशन में रहीं थीं.
यही वह दौर था जब विवेक और सलमान के बीच काफी तनातनी हो गई थी. यहां तक की ऐश्वर्या के लिए विवेक ने सलमान खान से बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर पंगा ले लिया था.
हालांकि, कुछ समय बाद ऐश्वर्या ने विवेक से भी किनारा कर अभिषेक बच्चन का दामन थाम लिया.