विराट-अनुष्का ने शादी से पहले बेहद प्यार से बनवाया था ये घर, यहां देखिए घर के अंदर की बेहद शानदार तस्वीरें
अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी की झलक तो नहीं दिखाई है. लेकिन हम उनके उस आशियाने की तस्वीरें आपको जरुर दिखा सकते हैं जिसमें उनकी लाडली ठाठ से रह रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
अनुष्का शादी के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) के साथ मुंबई के ओमकार नाम के अपार्टमेंट में रहती हैं. (Photo Credit - Instagram)
इसके 35वें फ्लोर पर उनका घर है. जिसे बड़े ही चाव और प्यार से अनुष्का और विराट ने सजाया है. (Photo Credit - Instagram)
वहीं इस घ में अनुष्का ने छोटा ही सही लेकिन खूबसूरत गार्डन भी बनाया है. जिसमें अक्सर वो वक्त बिताती हैं और पेड़ पौधों का ख्याल रखती नज़र आती हैं. (Photo Credit - Instagram)
4 BHK इस फ्लैट की कीमत करीबन 34 करोड़ बताई जाती है जो कि सी फेसिंग फ्लैट है. यहां से समुद्र का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. (Photo Credit - Instagram)
इस घर की हर तस्वीर में ये काफी करीने से सजा हुआ नज़र आता है. मानो हर चीज़ एक दम परफेक्ट. साल 2017 में दोनों यहां रहने आए थे. और तभी से यहीं पर रह रहे हैं. (Photo Credit - Instagram)
इस घर की एक खास बात ये भी है कि इसमें अनुष्का शर्मा ने एक कॉर्नर ऐसा भी तैयार करवाया है जहां वो अक्सर फोटो शूट करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर इस कोने की झलक कई बार दिखती है. (Photo Credit - Instagram)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस घर में प्राइवेट टैरेस भी है जिस पर अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और फोटो भी क्लिक करते हैं. (Photo Credit - Instagram)
इसके साथ ही पूरे घर को अलग अलग और यूनीक कलर्स से सजाया गया है.
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ज्यादातर समय अपनी इसी घर में इंजॉय किया है.
अपने घर के अंदर से विराट और अनुषका अक्सर अपने वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिसमें इसके घर की झलकियां देखने को मिलती हैं.