दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर करण पटेल तक, Highly Educated हैं टीवी के ये बड़े सितारे, जानिए किसके पास कौन सी डिग्री है
टीवी इंडस्ट्री में जितने बेहतरीन कलाकार हैं, उनमें उतने ही ज्यादा एजुकेटेड लोग हैं. यहां हम आपको ऐसे टीवी सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई उनकी एक्टिंग से भी आगे रही है.
इस लिस्ट में पहला नाम दिव्यांका त्रिपाठी का आता है. वह राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उन्होंने उत्तरकाशी के नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पहाड़ों पर चढ़ने का कोर्स किया हुआ है.
एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने सोसियोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की हुई है. इसके अलावा उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट भी पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है.
एक्टर करण वी ग्रोवर ने रियल लाइफ में केमिकल इंजीनियर हैं.
टीवी और बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर ने मार्केटिंग में एमबीए किया हुआ है.
एक्टर करण पटेल ने मुंबई के मिठिबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया हुआ है.
राम कपूर ने एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने इसकी पढ़ाई में उन्होंने लॉस एंजिल्स से की है.